Dhaaraa370

Wednesday 15 May 2019

हिलो-डुलो मत, हृदय-रक्त अपना मुझको पीने दो,




राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की ये पंक्तियां आज भी हमारे देश-समाज पर अक्षरशः लागू होती है.

समर निंद्य है धर्मराज, पर,
कहो, शान्ति वह क्या है,
जो अनीति पर स्थित होकर भी
बनी हुई सरला है?

सुख-समृद्धि का विपुल कोष
संचित कर कल, बल, छल से,
किसी क्षुधित का ग्रास छीन,
धन लूट किसी निर्बल से।
सब समेट, प्रहरी बिठला कर
कहती कुछ मत बोलो,
शान्ति-सुधा बह रही न इसमें
गरल क्रान्ति का घोलो।
हिलो-डुलो मत, हृदय-रक्त
अपना मुझको पीने दो,
अचल रहे साम्राज्य शान्ति का,
जियो और जीने दो।

सच है सत्ता सिमट-सिमट
जिनके हाथों में आयी,
शान्तिभक्त वे साधु पुरुष
क्यों चाहें कभी लड़ाई ?
सुख का सम्यक-रूप विभाजन
जहाँ नीति से, नय से
संभव नहीं; अशान्ति दबी हो
जहाँ खड्ग के भय से,
जहाँ पालते हों अनीति-पद्धति
को सत्ताधारी,
जहाँ सूत्रधर हों समाज के
अन्यायी, अविचारी;
नीतियुक्त प्रस्ताव सन्धि के
जहाँ न आदर पायें;
जहाँ सत्य कहने वालों के
सीस उतारे जायें;
जहाँ खड्ग-बल एकमात्र
आधार बने शासन का;
दबे क्रोध से भभक रहा हो
हृदय जहाँ जन-जन का;
सहते-सहते अनय जहाँ
मर रहा मनुज का मन हो;
समझ कापुरुष अपने को
धिक्कार रहा जन-जन हो;

Saturday 11 May 2019

“Time’s Divider in Chief Article”


 “Time” and “Tide” waits for none.  Because, both of them means business.
In the latest report of “Time” magazine, it meant only business and nothing else. “Time” knew it very well that as on date nothing sells like “Modi” not even “Trump”. Hence, It took a prudent marketing decision to place Mr Narendra Modi on the front page with a sensational headline “India‘s Divider in Chief” written by an offshoot of Indo-Pak parents.
“Time” is fully aware that cover page with sensational tagline is itself more than enough for making the opposition of India to celebrate and ruling party to outrage. Both ways it is going to add to the market of “Time”.
However, when you go through the article, you will come to know that this article contains nothing more than a compilation of allegations and counter allegations hurled by BJP led NDA and Congress led Opposition on each other.
Let us analyze “Time’s Divider in Chief Article”.
When Rahul led opposition is all up in arms quoting the report published in “Time” magazine, they forgot to notice that the same report has ripped apart Nehru, Congress party and Mr Rahul Gandhi, Priyanka and associates. Here is the extract of the report:
1.       Indian Muslims were allowed to keep Shari'a based family law while Hindus were subject to the law of the land. Arcane practices such as the man's right to divorce a woman by repudiating her three times and paying a miniscule compensation-were allowed for Indian Muslims, while Hindus were bound by reformed family law and often found their places of worship taken over by the Indian state." -- Secular Congress??.
2.      "Nehru's political heirs, who ruled India for the great majority of those post independence years, established a feudal dynasty, while outwardly proclaiming democratic norms and principles. India under their rule was clubbish, anglicised and fearful of the rabble at the gates." --Democratic Congress??

3.      "The country had a long history of politically instigated sectarian riots, most notably the killing of at least 2733 Sikhs in the streets of Delhi after the 1984 assassination of Indira Gandhi." - Congress of Gandhian Values??

4.      The incumbent may win again - the opposition, led by Rahul Gandhi, an unteachable mediocrity and a descendant of Nehru, is in disarray" -- Strong Congress led by intelligent Rahul??

5.      "Modi has won- and may yet win again - but to what end? His brand of populism has certainly served as convincing critique of Indian Society, of which there could be no better symbol than the Congress party. They have little to offer other than the dynastic principle, yet another member of the Nehru-Gandhi family. India's oldest party has no more political imagination than to send Priyanka Gandhi -Rahul's sister-to join brother's side. It would be equivalent  of the Democrat's fielding Hillary Clinton again in 2020, with the added enticement of Chelsea as VP." - Politically bankrupt Congress

Last but not the least--

6.      "Modi is lucky to be blessed with so weak an opposition- a ragtag coalition of parties, led by the Congress, with no agenda other than to defeat him" 
I do not close the study half way. It is noteworthy for BJP led by Modi and NDA led by BJP to appreciate certain genuine concerns being raised by various quarters of Indian ecosystem and some of them have rightly found place in “Time” magazine report.
We as a civilized society need to invest heavily on strengthening our old age philosophy of “सर्वे भवन्तु सुखिनः” and ensure that every citizen of the society gets due respect and dignity. We have been failing on these account for so long but if you want to be the change, if you want to be known as different political material you cannot afford to keep caste and religion based differentiation for long and yet try to maintain political niche.
My appeal to India, stand united against all intellectual aggression, be self critic, improve where need to improve, but for god sake don’t celebrate any foreign effort of your degradation just because it may give you a bit of political mileage.
Jai hind

Tuesday 7 May 2019

क्या भगवान परशुराम ने सचमुच २१ बार धरती को क्षत्रिय विहीन कर दिया था?


भगवान परशुराम की प्रासंगिकता
अति प्राचीन काल में कार्तवीर्य नामक एक पराक्रमी लेकिन मदांध राजा हुआ करता था. कहते हैं उसकी हजार भुजाएं थी, इसलिए उसका नाम सहस्रबाहु पड़ा. संभवतः यह अलंकारिक भाषा का प्रयोग है जो इंगित करता है कि उसके ऐसे पांच सौ सहयोगी राजा रहे होंगे जो उसका हर हाल, हर पाप  और हर अत्याचार में समर्थन करते होंगे. अतः राजा कार्तवीर्य उनके भुजाओं को भी अपना हीं  भुजा मानता हो.

उसी राज्य में महर्षि जमदग्नि हुआ करते थे जो उस राजा के निरंकुशता का विरोध करते थे और प्रजाजनों को भी अनीति न सहने के लिए प्रेरित करते रहते थे. सहस्रबाहु को इस बात से बड़ा क्रोध हुआ और उसने महर्षि जमदग्नि को इतना शारीरिक यातना दिया कि उनका देहावसान हो गया.

जमदग्नि और रेणुका के पुत्र परशुराम को जब यह पता चला तो उन्हें भयंकर क्रोध हुआ. साथ हीं इस बात से दुःख भी हुआ कि जिस देश के शासक अनाचारी, दुराचारी, भ्रष्टाचारी, व्यभिचारी हो, जिस देश में साधुओं, लोकसेवियों, बुद्धिजीवियों का उत्पीड़न किया जाता हो फिर भी वहां कि जनता इसके विरुद्ध आवाज न उठा सकें तो उस देश का भला कौन करेगा.

परशुराम के मन में एक भयंकर आक्रोश की प्रचंड अग्नि प्रज्वलित हो गई. उनकी आत्मा उन्हें बार बार प्रतिरोध एवं प्रतिकार के लिए ललकारने लगी. उनके मन में यह विचार बलवती होने लगी कि अगर संसार को प्रगतिशील और शांतियुक्त रहना है तो अनीति का बलपूर्वक उन्मूलन करना हीं होगा

प्रचंड पराक्रमी को मात देने के लिए प्रचंड पराक्रम की भी  जरुरत  होती है सो परशुराम अवांछनीयता एवं अनीति के संहारक भगवान शंकर की प्रचंड तपस्या किया. उनके तपस्चर्या और दृढ़ता से खुश होकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिया और बोला- 

"हे लोकमंगल की आकांक्षा करने वाले दृढव्रती उठ, मेरा सहयोग तेरे साथ है”.


परशुराम ने महाकाल से नतमस्तक होकर विनयपूर्वक कहा- 
“हे प्रभो यदि आप मैं व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए रत्ती भार याचना करूँ तो मुझे घृणित कुत्ते की तरह दुत्कार दें, पर अगर मैं लोकमंगल के लिए आपसे कुछ माँगने आया हूँ तो आप मुझे वह शक्ति दें जिससे उन मस्तिष्कों का उच्छेदन कर सकूँ जो पाप और अन्याय से, अविवेक और अज्ञान से ग्रसित होकर अपना और संसार का विनाश कर रहे हैं.”

महाकाल प्रसन्न होकर उन्हें एक प्रचंड परशु प्रदान किया जो कि अजेय और अमोघ था. 


और फिर शुरू हुआ अनीति, अन्याय, अनाचार, दुराचार, व्यभिचार, भ्रष्टाचार के खिलाफ परशुराम का जंग. एक तरफ सशस्त्र साधन संपन्न सेनायें थीं तो दूसरी ओर परशुराम का परशु. पर विजयी अंततः परशुराम का परशु ही हुआ.कहते हैं कि अनाचारियों के उतने सर कट-कट कर धरती पर गिरे कि एक बार समस्त संसार में अनाचारियों का एक नहीं इक्कीस बार धरती से सफाया हुआ.

तथ्य यह है कि व्यापक अनाचार का निवास है मानवीय मस्तिष्क. सभी अनाचारियों के शिर परशुराम जी ने काट डाले  अर्थात उनके दिमागों का आमूल चुल परिवर्तन कर दिया. जो अनाचारी थे उन्हें सदाचारी बना दिया गया. यह अभियान २१ बार चलाया गया , ताकि कहीं किसी कोने में इसका अंकुर छिपा न रह जाय. भावनात्मक एवं बौद्धिक दुर्बुद्धि मनुष्य में गुप्त रूप से छिपी रहती है और अनुकूल समय और माहौल पाकर पुनः फलने फूलने की कोशिस करती है,

परशु” का अर्थ है- प्रबल प्रचार, समर्थ ज्ञान यज्ञ. प्रभावी लोक-शिक्षण जन-मानस परिवर्तन के लिए आवश्यक था. परशुराम जी ने इसी शस्त्र का उपयोग किया और महाकाल शिवशंकर ने उन्हें दिया भी वही था. यह शस्त्र धातुओं का बना भले ही न हो पर उसकी सामर्थ्य बज्र से बढ़कर थी. 
भान रहे, जब इंद्र का लौह वज्र कुंठित हो गया था तो तपस्वी दधीचि कि अस्थियों का मानवीय “अणुबम” प्रयोग किया गया था. वृत्रासुर जैसा अपराजेय असुर उसी से मारा गया था. 
प्रबल प्रचार के समर्थ प्रयोग से ईसाईयों ने अपने उत्पति के दो हजार वर्ष में हीं संसार के एक तिहाई जनता को अपने धर्म में दीक्षित कर दिया. साम्यवाद का जन्म होकर सौ साल भी नहीं हुए के उसने डेढ़ अरब लोगों के मस्तिष्कों पर कब्ज़ा कर लिया.

सर काटने का सही तरीका किसी के विचार बदल देना हीं तो है. बाल्मीकि, अंगुलिमाल, अजामिल, विल्वमंगल जैसे कई दुराचारी संत बन जायं तो इस मस्तिष्क परिवर्तन को आप क्या कहेंगे? हाँ ये अलग बात है कि सिरफिरों के दिमाग को सही करने के लिए कभी कभी तलवार और फरसों की भी जरुरत पड़ती है पर बेहतर तरीका विचारों को बदल देना ही है.

रचनात्मक और संघर्षात्मक शक्तियां निर्धारित दिशा में लगी तो लोक मानस पर उसका प्रभाव पड़ा. तेजस्वी और निखरे हुए व्यक्तित्व, निस्वार्थ भाव से जिस लोक कल्याण कार्य को हाथ में लेते हैं तो उसमे ईश्वर कि सहायता भी मिलती है, और सफलता भी.

कथानक में वर्णन है कि सहस्रबाहु की हजार भुजाओं में से परशुराम जी ने अपने कुल्हाड़ी से ९९८ भुजाएं काट दीं . उसकी केवल दो बाँहें शेष रह गयी थी. इसका अर्थ यही लगता है कि अनीति के समर्थक भी तभी तक साथी बने रहते हैं जब तक इस साझेदारी में निर्बाध गति से लाभ हीं लाभ मिलता रहता है. जैसे उन्हें लगता है कि प्रतिरोध प्रचंड हो रहा है और अपने को लान्च्छित एवं लज्जित होने के साथ-साथ परास्त भी होना पड़ेगा तो उन्हें अनीति का साथ छोड़ते देर नहीं लगती. उसी प्रचंड विरोध का नतीजा था कि सहस्रबाहु अंततः दो भुजा वाला हीं बचा .
आज भी इतिहास उस प्राचीन कथा-गाथा को दुहरा रहा है. पाप के सहस्रबाहु के अनेक साथी साथ मिलकर उसकी ताकत को बढ़ा रहें हैं. अन्याय और अविवेक को जब सफलता मिलती है तो वह मदांध हो जाता है. प्रबुद्धता जब उसे रोकती-टोकती है उसे जमदग्नि कि तरह तिरस्कृत हीं नहीं बल्कि प्राणघातक चोट भी मिलता है, सहस्रबाहु ने जमदग्नि के साथ जो दुर्व्यवहार किया ठीक वैसे ही घटनाएँ पग पग पर, पल पल देखने को मिल रही है. सहस्रबाहु को अजेय होने का अभिमान था और आज की भौतिक सफलता से मदमस्त, मदांध लोगों को भी ऐसा ही अहंकार हो गया है.

आज फिर परशुराम को अपने परशु का उपयोग करना होगा. पाप का प्रतिरोध हीं मानवता की पुकार है. वह पुकार किसी न किसी परशुराम के सर पर चढ़ कर बोलेगी और अपना काम करवा लेगी. भगवान महाकाल का आशीर्वाद सहयोग और साधन “परशु” भी उसे मिलेगा.

और तेजस्वी ईश्वरीय प्रतिनिधि वह काम कर सकने में समर्थ होगा जो दिखने में कठिन हीं नहीं असंम्भव प्रतीत होता है.

समस्त पृथ्वी पर बिखरे हुए अनाचारियों के शिर काट डालना सो भी एक बार नहीं २१ बार. यह एक अतिश्योक्ति लगती है पर यदि अज्ञान के विरुद्ध समर्थ, संगठित और सुनियोजित एक ऐसा सद्ज्ञान अभियान आरम्भ किया जाय जो  जन-मानस को समुद्र मंथन की तरह मथ डाले तो उससे सूर्य जैसा तेज, चन्द्रमा जैसा आरोग्य, कल्पवृक्ष जैसी विपुलता, कामधेनु जैसी तृप्ति और अमृत जैसी पूर्णता उपलब्ध हो सकती है.

लगता है इन दिनों यही हो रहा है. युग निर्माण के लिए प्रतिष्ठापित किया हुआ ज्ञान-यज्ञ लगता है अज्ञान और अनाचार से संबध इस विश्व वसुंधरा पर अमृतमयी शांति की घटाएं बरसाने में सफल होगा  और कोई परशुराम अपने महाकाल प्रदत्त “परशु” से उद्दिग्न कोटि-कोटि सिरों को काटकर उनके ऊपर गणेश जैसे पूज्य शिरों को प्रतिष्ठापित करेगा.

इतिहास तेरी पुनरावृति सफलतापूर्वक संपन्न हो, युगनिर्माण का संकल्प पूर्ण हो, पूर्ण हो पूर्ण हो. 
पंडित श्री राम शर्मा आचार्य जी 

Friday 3 May 2019

तेज बहादुर यादव एक राजनीतिक मोहरा



तेजबहादुर यादव जी का वाराणसी से चुनाव लड़ने की घोषणा, पहले निर्दलीय और फिर समाजवादी उम्मीदवार के रुप में. सपा के दो उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल होना और फिर ख़ारिज होना. तेजबहादुर यादव जी का नामांकन का ख़ारिज होना आज राजनीतिक गलियारों में चर्चा का सबसे बड़ा विषय बना हुआ है. बात राजनीति की चली है तो पहले इससे जुड़े राजनितिक पहलू की चर्चा करते हैं.

तेज बहादुर यादव जी का वाराणसी से चुनाव लड़ने का फैसला शुद्ध रूप से एक राजनितिक फैसला है और इसे सेना से जोड़कर देखना राजनितिक अपरिपक्वता की निशानी है. इससे उनको एक राजनितिक माइलेज मिला है और आने वाले दिनों में इसका राजनीतिक फायदा भी मिलेगा. सपा द्वारा उनको अपना प्रत्यासी घोषित करना, बहती गंगा में हाथ धोने जैसा ही है. अगर उनकी सोच सचमुच में तेजबहादुर जी को संसद में भेजना होता तो वे उसे किसी वैसे सीट से टिकट देते जहाँ से जीतने की गुन्जाईस होती. तेज बहादुर यादव किसी भी हालत में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लिए चुनौती नहीं हो सकते हैं, यह बात उन्हें और उनके राजनितिक आकाओं को भी भली प्रकार मालुम है.

लोग इसे असली चौकीदार बनाम नकली चौकीदार, असली राष्ट्रवाद बनाम नकली राष्ट्रवाद जैसे भारी भरकम शब्दों से जोड़कर अपनी अपनी राजनीति चमकाने के कोशिश कर रहे हैं, इस राजनीतिक दंगल में अगर कुछ छूट गया तो वह है सेना और अर्धसैनिक बलों के असली मुद्दे, जिसमें किसी की दिलचस्पी नहीं है.

सेना से जुड़े मुद्दे इसलिए नहीं उठते हैं क्यूंकि इसका सीधा सम्बन्ध राष्ट्र की सुरक्षा से है. लेकिन जो दूरगामी परिणाम को समझते हैं वो इस बात से सहमत होंगे कि समस्या को टालना समस्या का समाधान नहीं हो सकता है.

 "Taking no decision is also a decision" will not serve the purpose in this case.

सेना को राजनीति से जोड़कर सैनिकों और राष्ट्र दोनों का अहित ना करें.इसलिए आइये  हम कुछ उन मुद्दों कि बात करें जो उनसे जुड़े हुए हैं  :

१. जवानों के वेतनमान विश्वस्तरीय हों.
२. समान रैंक सामान पेंसन का पुनरीक्षण
3. जवानों के सुविधाओं जैसे, छुट्टी, खान पान, रहने-सहने की बेहतर व्यवस्था
४. मेडिकल सुविधाओं में रैंक आधारित भेदभाव की समाप्ति 
४. सहायक प्रथा का तत्काल प्रभाव से अंत
५. योग्य जवानों के अधिकारी वर्ग में पदोन्नति के लिए नियम में उचित बदलाव
६. फॉर्म १० जैसे अतिवादी व्यवस्था का अंत- जिसमे अधिकारी जवानों को पागल घोषित कर जांच के लिए पागलखाना भेज देते हैं और फिर उसकी जिंदगी तबाह हो जाती है.
७. जवानों को व्यस्त रखने के नाम पर वैसे काम करवाना जिसके लिए उनकी भर्ती नहीं हुई है.
८. सैन्य जीवन में अधिकारियों की पत्नी का प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से दखल का अंत
9. शिकायत निवारण की आतंरिक व्यवस्था में परिवर्तन. वर्तमान व्यवस्था अधिकारियों के प्रति अपनी निष्ठा और झुकाव रखती है, जिसके कारण शिकायतकर्ता को न्याय तो मिलना दूर की  बात हो जाती है, उलटे उनका सामान्य जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है.

हमारा उद्देश्य मात्र यह है कि हम सेना से जुड़े विषयों पर ostrich syndrome से ग्रसित न हों और उसमें जहाँ कहीं भी सुधार की जरुरत है, शीघ्रातिशीघ्र करें.

जय हिन्द


Thursday 25 April 2019

पंचकोश साधना An inward journey with Shri Lalbihari Singh (Panchkosh Researcher)




तमाम चुनौतियों के मद्देनजर, श्री लालबिहारी सिंह (बाबूजी) का हैदराबाद प्रवास एवं चार दिनों का पंचकोश साधना कार्यशाला महाकाल के उग्र घोषणा का हीं परिणाम था. परम पूज्य गुरुदेव श्री राम शर्मा आचार्य जी सूक्ष्म संरक्षण में तीन अलग अलग स्थानों पर कार्यशाला का सफल आयोजन अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.
पंचकोश साधना 

यह एक शुभ संकेत है कि आनेवाले दिनों में युगद्रष्टा, तपोनिष्ठ, प्रज्ञावतार परम पूज्य गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा सर्वसुलभ किये गए गायत्री विज्ञान का पंचकोश साधना  आम और खाश, बच्चे और बुजुर्ग, पुरुष और महिला, स्वस्थ और रोगी, गरीब और अमीर, वैज्ञानिक और निरक्षर, जवान और किसान सबके जीवन में एक खुशनुमा रोशनी लेकर आनेवाला है. युगपरिवर्तन की इबारत लिखी जाने लगी है. युग सैनिकों ने कमान सम्हाल लिया है और निकल पड़े हैं धरती पर सतयुग के अवतरण की गुरु वचन को पूरा करने के लिए.

पहले दो दिन का कार्यक्रम Dy CDA एवं युवा साथियों की गरिमामयी उपस्थिति में लेखानगर, सभागार में हुआ. लोगों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. ख़ुशी इस बात की है कि बच्चे भी इस साधना में बढ़ चढ़ कर भाग लिए और सभा में उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाया कि वे इसे अपने दैनिक जीवन में शामिल करेंगे. 




अभिभावकों के लिए इससे बढ़कर ख़ुशी की बात क्या हो सकती थी कि जो काम वे नहीं कर पा रहे थे, वही काम बाबूजी के एक सत्र ने संभव कर दिया.


तीसरे दिन का कार्यक्रम BHEL Research and Development Centre, Hyderabad के सभागार में मानव संसाधन विकास विभाग (HRD) के उप महा प्रबंधक (Dy. General Manager) श्री मती सरस्वती मैडम एवं युवा अभियंताओं की वैज्ञानिक सोच को पदार्थ विज्ञान से परे चेतना विज्ञान के विभिन्न पहलुओं से रूबरू कराया. 
इस कार्यक्रम में आई टी सेक्टर के कई युवा इंजिनियर भी शामिल हुए.

चौथे दिन का कार्यक्रम Natco Pharmaceutical Research and Development Centre में हुआ. डॉ प्रसन्ना गारू , प्रबंधक श्री आनंद गारू सहित १०० से ऊपर रिसर्च वैज्ञानिकों के समक्ष वैज्ञानिक अध्यात्मवाद, पंचकोश विज्ञान एवं मेडिकल साइंस के बीच स्पष्ट संबंधों को बाबुजी ने सहज तरीके से समझाया और सफल एवं सुखद जीवन के सूत्रों को कुछ इस प्रकार बताया.




संसार की सबसे प्रमुख जरुरतों में से कुछ को चुना जाए तो वो निम्नलिखित हो सकती हैं.

         १.      Holistic health (Everlasting youthfulness )
      २.      Everlasting energy level
      ३.      Higher IQ (Intelligence Quotient)
      ४.      Balanced EQ (Emotional Quotient)
      ५.     Superior SQ (Spiritual Quotient)



बाबूजी ने चुटीले अंदाज में गुरुदेव के उस बयां को दुहराया जिसमे आज के लोगों का फीगर देखकर वे कहा करते थे कि आज कल रोड पर ढेरों चलते फिरते नाशपाती नजर आते हैं. अर्थात स्वास्थ्य एक गंभीर समस्या बन गया है.
व्यक्ति बहुत जल्दी थक रहा है. संवेदनहीनता के कारण आपसी सम्बन्ध बिगड़ रहे हैं, आतंकवादी घटनाये एवं अपराध चरम पर है, समाज एवं पर्यावरण के प्रति सम्वेदानहीनता से प्रदुषण बढ़ा है, पौधे काटे जा रहे हैं.
इन सबका इलाज है ऊपर के पाँचों विभागों को ठीक रखना जो कि पंचकोश साधना से यूँ हीं किया जा सकता है.

श्री लाल बिहारी बाबूजी ने खुद का उदहारण प्रस्तुत करते हुए दावा किया कि यह सब कुछ पाया जा सकता है और जिंदगी के सारे व्यस्तताओं के बीच पाया जा सकता है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि कोई भी रोग,शोक, अभाव उन्हें नहीं सता सकता, क्यूंकि उन्होंने अपने पांच कोशों को साध लिया है. आइये बाबूजी के मार्गदर्शन में पंचकोश की यात्रा में आगे चलते हैं. पंचकोश विज्ञान के अनुसार हमारी आत्मा पांच आवरणों के अन्दर बसा है. जो कि निम्नलिखित हैं.




           १.      अन्नमय कोश   or Physical body (Bio Plasmic body)
         २.      प्राणमय कोश or Etheric body (bio electric body)
         ३.      मनोमय कोश  or Astral body (Bio magnetic body)
         ४.      विज्ञानमय कोष  or Cosmic body (personality)  
          ५.      आनंदमय कोश  or Causal body (Consciousness)

बाबूजी ने इन कोशों की शुद्धिकरण से जुड़े तकनीक एवं उसके फायदे बताये जो नीचे दिए जा रहे हैं.

आगे अध्यात्म विज्ञान में दर्शाए गए चक्रों कि वैज्ञानिकता बताते हुए उन्होंने दिखाया कि महत्वपूर्ण ग्लैंड्स और चक्रों के बीच एक सम्बन्ध है जिसे वही समझ सकता है तो वैज्ञानिक अध्यात्म के सिद्धांतों को समझा है.




इस प्रकार यह पूरी तरह स्पष्ट है कि अध्यात्मिक चक्र कुछ और ना होकर आज का वैज्ञानिक ग्लैंड्स हीं है और हमारे पंचकोश साधना के अंतर्गत वैसे तकनीक हैं जिससे इन ग्लैंड्स को स्वस्थ बनाये रखकर जीवन भर निरोग रहा जा सकता है

APMB (आसन, प्राणायाम, मुद्रा और बंध) जैसे अध्यात्मिक तकनीक को कोई भी अपना सकता है जिसका प्रत्यक्ष उदहारण बाबूजी ने पेश किया. उन्होंने दिखा दिया कि दुनियावी जीवन जीते हुए भी ७५ वर्षों की आयु में, दुर्घटना से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए शरीर से भी कठोर आसन किया जा सकता है.



अगर आप में से कोई भी पंचकोश साधना का लाभ लेना चाहते हैं तो निचे दिए लिंक पर


पांच वर्षीय पञ्च कोश साधना कोर्स में दाखिला ले सकता है और बाबूजी के दिशा निर्देश में जीवन को शानदार बना सकता है.

Wednesday 17 April 2019

Kanhiaya a framed personality




मोदी और शाह से देश को बचाना है 

आज हिंदुस्तान एक विचित्र राजनीतिक दौर से गुजर रहा है. देश को बचाने के लिए मानों राजनेताओं में होड़ लगी है. रंगमंच सजा हुआ है. सारे नौटंकीबाज अपने अभिनय से जनता को कुप्रभावित करने की पूरी कोशिश में लगे हैं.सब लोग हड्डी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.

देशप्रेम के इस रोमांचक दौड़ में सबसे आगे और सबसे अभागे भी हैं, आपके धरती के सबसे बड़े लाल ...सलामी, प्रखर,प्रचंड एवं महा प्रपंची डॉक्टर कन्हैया कुमार. सुना है बचवा देश के बेगुसराय बार्डर पर देश बचाने की लड़ाई लड़ रहा है. अपने जिग्नेशों,अनिर्बानों और उम्र खालिदों को युद्ध के लिए तैयार करने के लिए दिए गए भाषण में जब वो बोल रहे थे, मेरे तो कान के आँखों से अविरल आंसू के धार बहने लगे. सेनापति जी कह रहे थे, “ आज लड़ाई पार्टी बचाने की नहीं हैं बल्कि देश के संविधान बचाने की है, लड़ाई लाल झंडा बचाने की नहीं है बल्कि तिरंगा झंडा बचाने की है, पार्टी आएगी जायेगी पर देश बचना चाहिए. ओह !इतना ओजस्वी और देशप्रेम से ओतप्रोत भाषण.

सच कहें बउआ  आप जे एन यु प्रांगण का याद दिला दिए. क्या फिजां था, क्या समां था क्या देशप्रेमियों का जमघट था.

‘बस रे बाऊ करेजा निकाल के कटोरा में रख दिए हो तुम “
एक बार तो  अफजलवो सोच रहा होगा कि कमिनागिरी का ये वाला पाठ तो हमने इसको सिखैवो नै किये थे.

असुर राज अपने गुरु शुक्राचार्य को अपने घर में पाकर भावुक हो गए. गुरु और शिष्य के लोमड़ मिलाप के दौरान हो रहे विधवा विलाप को देखकर पाताल लोक में उनके वंशजों का दुःख और कई गुना बढ़ गया होगा. असुरराज कह रहे थे, क्या कहें गुरुदेव बेगुसराय के घर घर में फ्रेम्ड सवाल पहले से हीं पहुंचा दिए गए हैं. जहाँ भी जाता हूँ सब मुझे देशद्रोही कह कर पुकारते हैं, टुकडे टुकडे गैंग कह कर दुत्कारते हैं. आप हीं बताइए ये भी कोई तरीका होता है चुनाव लड़ने का.

आइये कलियुगी कन्हैया के अन्दर झांक कर देंखें कि ये आखिर ऐसा है तो क्यूँ हैं?

हजारों दलितों के ऊपर अत्याचार होते रहे, कर्णाटक में दलित मजदूरों को बंधक बनाकर शारीरिक शोषण होता रहे, मध्यप्रदेश आदिवासी महिला को प्रताड़ित किया जाता रहे, आगरा में दलित को मार कर फेंक दिया जाए, इसको कोई फर्क नहीं पड़ता बाद एक रोहित वेमुला कह दिया कि दलित प्रेम प्रदर्शन का सारा कोटा पूरा.
हिंदुस्तान में कई पत्रकारों कि हत्या हो गई, सिवान में बाहुबली सहाबुद्दीन के द्वारा पत्रकार राजदेव रंजन की दर्दनाक हत्या करावा दि गई, कोई बात नहीं, उसका चर्चा नहीं करेंगे बस गौरी लंकेश कि हत्या पर घडियाली आंसू बहा कर अपनी राजनितिक रोटी सेंकते रहेंगे.
मोहम्मद अयूब पंडित, एक पोलिस अधिकारी  जम्मू में मस्जिद के बाहर लिंच कर मार दिया गया, रेशमा को उसके घर में घुसकर इसके टुकडे प्रेमी गैंग के आतंकवादियों ने घर में चाय भी पिया और गोलियों से भून दिया, उसकी कोई चर्चा नहीं, कोई चिंता नहीं. बस अखलाक कि चर्चा करके अल्पसंख्यक प्रेमी बनने कि नौटंकी करते रहेंगे.
अरे तुमसे ज्यादा फ्रेम्ड तो कोई हो नहीं सकता कन्हैया. लेकिन याद रखना ये जे एन यु नहीं बेगुसराय है,

यहाँ के छौडन भींगाता है, तब धोता है और आखिर में सूखाता भी है.
गर्मी तो महसूस कर हीं रहे होगे.

Wednesday 3 April 2019

Manifesto of INC seen from a lighter point of view



घोषणा पत्र पर एक व्यंग्य


देखिए भैया, हम देश को नहीं छोड़ेंगे, बिलकुल नहीं छोड़ेंगे, देशवाशियों को भी नहीं छोड़ेंगे. जी हाँ इस हाल में बिल्कुल नहीं छोड़ेंगे इस लिए लेकर आयें हैं. वही पुरानी, जानी पहचानी शराब एक नए बोतल में.

KAAM-
दिन में चरवाहा का और रात में बैंड बजाने का काम हम सभी शिक्षित नागरिकों को देंगे, इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए. हम ये भी कोशिस करेंगे कि गैर कां  ग्रेस शासित प्रदेश की सरकारें भी इसे लागू करें.इससे देश की बेरोजगारी देखते हीं देखते उड़न छू हो जायेगी. “हर हाथ को काम” हमारा नारा था, है और सदियों तक रहेगा.

DAAM-  
७२००० रुपये प्रति वर्ष या ७२००० रुपये प्रति माह या ७२००० करोड़ प्रति माह. अभी थोड़ी कनफूजन है. सत्ता में आते हीं दूर कर देंगे. अपनी भी और आपकी भी. “गरीबी हटाओ” नारा से मेरा खानदानी रिश्ता रहा है इसलिए ये विषय मेरे दिल के बहूत करीब है.

SHAAN
आप जब चाहें, जहाँ चाहें, जैसे चाहें,
“ भारत तेरे टुकडे होंगें- इंशा अल्लाह इंशा अल्लाह” का नारा शान से लगा सकेंगे,
 कोई मां का लाल पैदा नहीं हुआ जो आपको रोक ले, हमारे  सत्ता में रहते. अफजल गुरु, दाउद इब्राहीम, मसूद अजहर, हाफिज सईद जैसे शान्ति दूतों के जन्म दिवस या पुण्य तिथि (उनके जो ७२ हूरों के पास चले गए हैं) आप सरकारी खर्चे और सुरक्षा में मना सकते हैं.
सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन तो मैंने आपको पहले हीं दे दिया था, अब अर्ध सैनिक बलों  को भी देंगे.
काश्मीर और अन्य आतंक प्रभावित इलाके से ज्यादातर सैनिकों को वापस बुलाएँगे, तमाम वैसे कानूनों को निरस्त करेंगे जिससे आतंकवादियों के हौसले को पस्त करता हो, अरे वो भी इंसान हैं, उन्हें भी पूरी आजादी है अपने विचार को लागू करवाने की, चाहे उसके लिए नागरिकों की हत्या हीं क्यूँ न करना पड़े, चाहे उसके लिए सैनिकों को गोली और पत्थर क्यूँ ना खाना पड़े. आतंकियों के मानवाधिकार की  सुरक्षा की पूरी गारंटी ली जायेगी. आखिर हमें विदेशों को जबाब देना पड़ेगा.
राष्ट्र का क्या है? बनता बिगड़ता रहता है.
 अब आप हीं देखिये- अखंड भारत आज भारत और पाकिस्तान बना हैं कि नहीं. अगर आगे और भी इस तरह के फैसले लेने पड़े तो हमारी पार्टी बिलकुल पीछे नहीं हटेगी, हम सुनिश्चित करेंगे कि अब्दुल्लाह साहब की मांग पर जम्मू एवं काश्मीर को अलग देश घोषित किया जाय और वहां के अलग राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री हों,ममता दीदी के मांग पर पश्चिम बंगाल और वामपंथियों के मांग पर केरला को भी स्वंतंत्र राष्ट्र घोषित किया जाएगा.
पर ये सब तभी हो सकता है 
                     जब आप लोग, जिन्हें ये सब चाहिए, 
मुझे वोट देकर प्रधानमंत्री बनायें, 
वरना मोदीराज में तो इसकी कल्पना करना भी गुनाह है. 
अरे इनकी बस चले तो पाकिस्तान और बांग्लादेश को भारत में मिला लें. 
अरे ये लोग तो मानवाधिकार के दुश्मन हैं दुश्मन.

SUSHANSAN
आपको पूर्ण भरोसा दिलाते हैं कि बोफोर्स, कॉमनवेल्थ, २जी, ३जी, से भी बड़े बड़े घोटालों को अंजाम देंगे और ट्रस्ट के माध्यम से देश की संपत्ति को अपनी संपत्ति बनायेंगे. हमारा पिछला रिकॉर्ड देखकर आपको हम पर भरोसा करना चाहिए. 
हम जो कहते हैं वो करते हैं. 
जब एक गाँधी की हैसियत मात्र में, मैं प्रधानमंत्री के बनाये अधिनियम को भी फाड़कर डस्ट बिन में फेंकने का माद्दा रखता हूँ तो समझ ही सकते हैं कि बाकी संस्थाओं की हालत कैसी कर देंगे, जब हम हीं प्रधान मंत्री रहेंगे. विश्वास मानिए किसी की नहीं, बस मां-बेटा, जीजा-दीदी के अलावा किसी और की चलने नहीं देंगें. ये हमारा वादा है.

SWABHIMAN
हम मम्मी और दीदी को देश के महत्वपूर्ण पदों पर बिठाकर देश की महिलायों का सम्मान में चार चाँद लगा देंगे. मैं ब्राह्मण बनकर , मुस्लमान बनाकर, पिछड़ा एवं दलित (All in one)  बनकर देश के प्रधानमंत्री पद पर जब बैठूँगा तो ये सारे भेद एक बार में हीं मिट जायेंगे. देश के ब्राह्मण खुश, अल्पसंख्यक खुश, पिछड़े एवं दलित खुश कि उनकी विरादरी का व्यक्ति आज देश का प्रधानमंत्री बना हुआ है. इससे सामजिक सौहार्द मजबूत होगा क्यूंकि आप शान से गा सकेंगे:

“तुझमें सब दिखता है, जानां हम क्या करें”

SAMMAN
आपके उत्तम स्वस्थ्य के हित में मोदी जी के आयुष्मान भारत योजना को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर देंगे. अरे ये भी कोई बात हुई हर गरीब अच्छे से अच्छे अस्पताल में मुफ्त इलाज करवाए. इससे उनके अन्दर  काम करने की और पैसे कमाने की अहमियत हीं खत्म हो जायेगी.
शिक्षा के अंतर्गत हम ऐसी बदलाव लायेंगे जिसके माध्यम से आप समझ पायेंगे कि आपके पूर्वज किस प्रकार अज्ञानी और मूढ़ थे जिसे बाहरी शासकों, खासकर मुगलों और अंग्रेजों ने जंगली से इन्सान बनाया ताकि आप अपनी औकात में बने रहें.
जहाँ तक सफाई की बात है तो तत्काल प्रभाव से नमामि गंगे, स्वच्छ भारत अभियान, खुले में सौच मुक्त भारत जैसे मोदी जी के प्रिय कार्यक्रमों को निरस्त करेंगे. अरे यार मोदी जी समझते नहीं, इस तरह के योजना से लोगों के खुले में सोच करने की आजादी भंग होती है और हम ये कतई बर्दास्त नहीं करेंगे. आपके सम्मान के लिए हमें जो भी करना पड़े करेंगे जरुर.

Disclaimer: This is just a parody and has no intent to malign image of any person or organization.



How to apply for enhanced Pension (EPS95) on EPFO web site: Pre 2014 retirees

                 Step wise guide A) Detailed steps. 1. Open EPFO pension application page using the link  EPFO Pension application The page ...