Dhaaraa370

Showing posts with label #Kanhaiya Kumar. Show all posts
Showing posts with label #Kanhaiya Kumar. Show all posts

Wednesday 17 April 2019

Kanhiaya a framed personality




मोदी और शाह से देश को बचाना है 

आज हिंदुस्तान एक विचित्र राजनीतिक दौर से गुजर रहा है. देश को बचाने के लिए मानों राजनेताओं में होड़ लगी है. रंगमंच सजा हुआ है. सारे नौटंकीबाज अपने अभिनय से जनता को कुप्रभावित करने की पूरी कोशिश में लगे हैं.सब लोग हड्डी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.

देशप्रेम के इस रोमांचक दौड़ में सबसे आगे और सबसे अभागे भी हैं, आपके धरती के सबसे बड़े लाल ...सलामी, प्रखर,प्रचंड एवं महा प्रपंची डॉक्टर कन्हैया कुमार. सुना है बचवा देश के बेगुसराय बार्डर पर देश बचाने की लड़ाई लड़ रहा है. अपने जिग्नेशों,अनिर्बानों और उम्र खालिदों को युद्ध के लिए तैयार करने के लिए दिए गए भाषण में जब वो बोल रहे थे, मेरे तो कान के आँखों से अविरल आंसू के धार बहने लगे. सेनापति जी कह रहे थे, “ आज लड़ाई पार्टी बचाने की नहीं हैं बल्कि देश के संविधान बचाने की है, लड़ाई लाल झंडा बचाने की नहीं है बल्कि तिरंगा झंडा बचाने की है, पार्टी आएगी जायेगी पर देश बचना चाहिए. ओह !इतना ओजस्वी और देशप्रेम से ओतप्रोत भाषण.

सच कहें बउआ  आप जे एन यु प्रांगण का याद दिला दिए. क्या फिजां था, क्या समां था क्या देशप्रेमियों का जमघट था.

‘बस रे बाऊ करेजा निकाल के कटोरा में रख दिए हो तुम “
एक बार तो  अफजलवो सोच रहा होगा कि कमिनागिरी का ये वाला पाठ तो हमने इसको सिखैवो नै किये थे.

असुर राज अपने गुरु शुक्राचार्य को अपने घर में पाकर भावुक हो गए. गुरु और शिष्य के लोमड़ मिलाप के दौरान हो रहे विधवा विलाप को देखकर पाताल लोक में उनके वंशजों का दुःख और कई गुना बढ़ गया होगा. असुरराज कह रहे थे, क्या कहें गुरुदेव बेगुसराय के घर घर में फ्रेम्ड सवाल पहले से हीं पहुंचा दिए गए हैं. जहाँ भी जाता हूँ सब मुझे देशद्रोही कह कर पुकारते हैं, टुकडे टुकडे गैंग कह कर दुत्कारते हैं. आप हीं बताइए ये भी कोई तरीका होता है चुनाव लड़ने का.

आइये कलियुगी कन्हैया के अन्दर झांक कर देंखें कि ये आखिर ऐसा है तो क्यूँ हैं?

हजारों दलितों के ऊपर अत्याचार होते रहे, कर्णाटक में दलित मजदूरों को बंधक बनाकर शारीरिक शोषण होता रहे, मध्यप्रदेश आदिवासी महिला को प्रताड़ित किया जाता रहे, आगरा में दलित को मार कर फेंक दिया जाए, इसको कोई फर्क नहीं पड़ता बाद एक रोहित वेमुला कह दिया कि दलित प्रेम प्रदर्शन का सारा कोटा पूरा.
हिंदुस्तान में कई पत्रकारों कि हत्या हो गई, सिवान में बाहुबली सहाबुद्दीन के द्वारा पत्रकार राजदेव रंजन की दर्दनाक हत्या करावा दि गई, कोई बात नहीं, उसका चर्चा नहीं करेंगे बस गौरी लंकेश कि हत्या पर घडियाली आंसू बहा कर अपनी राजनितिक रोटी सेंकते रहेंगे.
मोहम्मद अयूब पंडित, एक पोलिस अधिकारी  जम्मू में मस्जिद के बाहर लिंच कर मार दिया गया, रेशमा को उसके घर में घुसकर इसके टुकडे प्रेमी गैंग के आतंकवादियों ने घर में चाय भी पिया और गोलियों से भून दिया, उसकी कोई चर्चा नहीं, कोई चिंता नहीं. बस अखलाक कि चर्चा करके अल्पसंख्यक प्रेमी बनने कि नौटंकी करते रहेंगे.
अरे तुमसे ज्यादा फ्रेम्ड तो कोई हो नहीं सकता कन्हैया. लेकिन याद रखना ये जे एन यु नहीं बेगुसराय है,

यहाँ के छौडन भींगाता है, तब धोता है और आखिर में सूखाता भी है.
गर्मी तो महसूस कर हीं रहे होगे.

Saturday 30 March 2019

Kanhaiya Kumar: Why I am a ‘detrimental politician’ – and why I must be defeated in the Lok Sabha election 2019


Kanhaiya Kumar: Why I am a ‘detrimental politician’ – and why I must be defeated in the #Lok Sabha #election 2019 (A Parody)




I shot into national limelight in February 2016 when, as president of Jawaharlal Nehru University Students’ Union, I was arrested and charged with sedition. it is time tested formula of becoming favorites of leftist forces, you can also try if you wish.

A video clearly showing me shouting slogans demanding “azadi”turned out to be real and the same was validated by national forensic lab. Almost three years later, a chargesheet was finally filed against me in January.

Report of Indian Express on March 3,2016 on my interim bail order states,
quote (.)

TAKING a strict view against alleged “anti-national slogans” raised on the campus of Jawaharlal Nehru University (JNU) on February 9, the Delhi High Court today granted six-month interim bail to JNUSU president Kanhaiya Kumar with the condition that he give an undertaking that he would not “actively or passively” participate in such an activity again.

The bench of Justice Pratibha Rani, in its order, held that “the thoughts reflected in the slogans raised by some of the students of JNU who organised and participated in that programme cannot be claimed to be protected as fundamental right to freedom of speech and expression”, and that the court would 

“consider this as a kind of infection which needs to be controlled/cured before it becomes an epidemic”.

“Whenever some infection is spread in a limb,” 
the court said, 
“effort is made to cure the same by giving antibiotics orally and if that does not work, by following second line of treatment. Sometimes it may require surgical intervention also. However, if the infection results in infecting the limb to the extent that it becomes gangrene, amputation is the only treatment.” unquote (.)

kanhaiya, jnu, delhi police, jnu arrest, umar khalid custody, umar khalid police, umar khalid surrender, anirban surrender, umar khalid delhi police, jnu protests, jnu news, jnu umar khalid, india news


Events unfolded in ways that I didn’t realise when I became a “detrimental politician”.

I am an academic by training. But we live in a society where me and people like me nurture and promote violence around us in various manifestations,  be it literal, mental or systemic to name a few- terrorism, naxalism, intellectual terrorism (which shamelessly promotes Goddess Durga as prostitue), urban naxalism and so on. 

So more than anything else, I am also an anti social activist.

I see it as my social responsibility to be part of an "Alter(ior)-motive politics". 

                          Yes you heard it right, "Alter (ior)-motive politics"

A politics that stands up and fights against nation and its citizens by nurturing, promoting, and spreading naxalism, anti national sentiments, terrorism and so on so forth.

A politics that dreams of an India that rises in support of every element what divides us, and deride and demotivate what unites us.

A politics that dreams of a society that truly values only and only leftist thinking, marxist values, and have no place for Vedic Knowledge and their supporters. you may safely call my philosophy of nation is anti sanatana philosophy.

A politics that dreams of a democracy strong enough like erstwhile USSR and present China and  not just to undo the progress of the past five years, but to spoil the opportunities of the coming 20.

That is why we fight. And this, is my story.


The story of who I am is not special. I was like most people around me. In school, I gave polio drops. In college, I worked at a coaching class. In Delhi, as I studied for Union Public Service Commission exams, I took up a job. My brother worked as a guard in Assam, and sent me money for UPSC coaching classes 
but I failed his all efforts by joining anti national elements, 
abusing our country and defence forces, deriding our gods and goddesses.
And rest assured  if you are not making me to loose my deposits, I will be thankful to you for  your anti social, anti sanatana and anti national verdict.




Friday 7 December 2018

अभिव्यक्ति की आजादी: जे एन यु विचारमंच





जेएनयू, नालंदा, नेहरू और भारत: ये चारों विषय इतनी विशालता और महत्ता समेटे हुए है कि मेरे जैसा एक अदना सा भूतपूर्व सैनिक कुछ लिखने की हिम्मत बटोरे, वह अपने आप में एक उपलब्धि है. ऊपर से इस विषय को जिन गुणी एवं प्रतिभावान लोगों ने लिखा अथवा शेयर किया है, उनकी जानकारी की तुलना में मैं बिल्कुल तुच्छ ज्ञान रखता हूँ, फिर भी २२ वर्ष सेना में रहने के कारण देश की बात जब भी आती है, थोडा जज्बाती हो जाता हूँ और फिर मचलते विचार खुद ब खुद अँगुलियों को "तेज चल" का आदेश देने लगता है.
परम आदरणीय Premkumar Mani  ( एक खबर के हवाले से कहते हैं कि "जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में कल 5 दिसम्बर को सुबह नौ बजे आरएसएस संरंक्षित स्वदेशी जागरण मंच की श्रीराम मंदिर संकल्प रथयात्रा जत्थे ने प्रवेश किया और हलचल मचा दी . कोई घंटे भर परिसर की वीथियों पर इस जत्थे या जुलूस ने मार्च किया और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर जमकर नारेबाजी की . जुलूस और नारेबाजी जे एन यू के लिए आम बात है . नयी बात (नहीं) है "


तो जनाब नयी बात क्या है?

मैं बताता हूँ ," नई बात क्या है?
नयी बात यह है कि सोचने एवं बोलने की आजादी के पैरोकार विद्यार्थी, शिक्षक, एवं बंधुगण मानते हैं कि यह आजादी सिर्फ और सिर्फ "भारत तेरे तुकडे होंगे, इंशाअल्लाह, इंशाअल्लाह" "अफज़ल तेरे कातिल जिन्दा हैं, तब तक हम शर्मिंदा हैं" के नारों तक ही सीमित रहे,, "भारत माता की जय" तक ना पहुंचे.
विचारों की आजादी मार्क्सवाद, लेनिनवाद तक हीं सीमित रहे, महर्षि पतंजलि, महर्षि चरक, महर्षि विश्वामित्र तक न पहुंचे.
विचारों की आजादी, मां दुर्गा को एक वेश्या के रूप में पेश करने तक रहे, मां दुर्गा को एक सामूहिक शक्ति पुंज, अनाचारियों के विनाशक के रूप में पेश करने तक न जाए,
विचारों की आजादी देश के प्रधानमंत्री के आलोचना तक ही सीमित रहे, उनके आलोचकों के आलोचना तक न पहुंचे.
और अगर इनमे से एक भी हुआ तो आप विचारों की आजादी के हत्यारे हैं. क्यूँ साहेब सही है न.

आप लोगों की तरह हम कलम के सिपाही तो हैं नहीं कि लच्छेदार शब्दों के मकडजाल में मासूम मकड़ियों को फंसा सकें, हम तो बन्दुक के सिपाही हैं और हो सकता है शब्दों के रण में आपसे पीछे रह जाएँ लेकिन इस अपंगता के डर से हम चुप बैठेंगे ऐसा तो कतई न होगा.


नेहरू जी की बिटिया और उसके प्रशंसक ने बड़े अरमान से जे एन यु बनाई होगी और उसका हम सब सम्मान करते हैं, पर एक सवाल है आप गुणी लोगों से- कृपया यह बताएं कि आम जनता (आप विशेष गुणी जनों को छोड़कर) इस विश्वविद्यालय को किसके नाम से जानती है? कन्हैया, अनिर्बान और उम्र खालिद जैसे विद्यार्धियों के नाम से,भारत तेरे टुकडे होंगे जैसे नारों के नाम से. जानता है उनके उन विवादित बोलों से जो उनके ही विश्वविद्यालय से डिग्री लिए फ़ौज के अधिकारिओं के खिलाफ होता है.
और दावे के साथ कह सकता हूँ कि नेहरु जी की बिटिया और उनके प्रशंसकों के ये तो अरमान नहीं ही रहे होंगे.
आप कहते हैं , " नेहरू के लिए प्राचीन भारतीय इतिहास का अर्थ राम -कृष्ण -शिव नहीं था ; उनके लिए इतिहास का मतलब बुद्ध -अशोक - आर्यभट्ट था या फिर अश्वघोष -कालिदास - कबीर या फिर सभ्यताओं के उत्थान और पतन की गाथाएं अथवा इतिवृत्त."
तो क्या आपकी विचारों की उड़ान नेहरू और उनके किताबों की रचना तक जाकर रुक जाती है, थक जाती है. और अगर ऐसा है तो क्या आप हमें भी विचारों की गुलामी नहीं सिखा रहे हैं. आप तत्कालीन शाशकों के भाट-चरण गिरी नहीं कर रहे हैं.

हम तो वो हैं जो, सत्य की खोज के लिए क्षितिज के क्षितिज तक जाने की बात करतें हैं, हम तो वो हैं जो सत्यम, शिवम्, सुन्दरम तक जाने की बात करते हैं, हम तो वो हैं जो एको अहम् बहुस्यामः की बात करते हैं, हम तो वो हैं जो सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः की बात करते हैं, हम तो वो हैं जो कृष्ण की गीता से जीवन के सूत्रों की बात करते हैं, हम तो वो हैं जो महर्षि पतंजलि के योग सूत्रों से जीवन को सजाने की बात करते हैं, हम तो वो हैं जो महर्षि चरक के प्रकृति के साहचर्य बनकर स्वस्थ बने रहने की बात करते हैं, हम तो वो हैं जो भौतिक विज्ञान से ऊपर चेतना विज्ञान की बात करते हैं पर आप के लिए ये सब बेमानी बातें हैं और हो भी क्यूँ नहीं. आपने कभी अपने पूर्वजों को ज्ञानवान समझा हीं कहाँ है, आपके लिए तो सारे ज्ञान पश्चिम के पुस्तकों और विद्वानों के मस्तिष्क में भरा हुआ है, हम तो ठहरे पैदायशी अनपढ़, अज्ञानी, सांप संपेरों वाला देश.
जय हिन्द

Monday 9 July 2018

Indian National Congress (INC) Or Hindu Congress


MAJ (Md.Ali Jinnah)called INC 
a Hindu Congress

"Secularism" is the most talked about topic in the independent India. It is more so today, when India is ruled by BJP (Bhartiya Janta Party) and its ally (NDA) led by Shri Narendra Modi as PM. Congress leaves no effort to brand current government and its leading political party BJP as a Hindu Party, anti Muslim or communal party (both words have become synonymous). 

To appreciate the facts linked to perception based branding of any political organisation as secular or non secular, I will take you to pre-independence era of India. India was inching towards independence from English dominion and "Two nation" theory was gaining strength. The patron of " Two nation" theory Md. Ali Jinnah was not at all in mood to accept independence as one nation on certain notions which he categorically mentioned in his write ups to British government in order to justify his demand. He said:

1.  Muslim India will never accept any method of framing the constitution of India by means of  one constitution making body for all India in which mussulmans will be in hopeless minority.
2.  Nor will they agree to any united India constitution, federal or otherwise, with one centre, in which, again they will be in hopeless minority, and will be at the mercy of perennial Hindu majority domination.
3.   Further, any attempt to set up a provisional government at the centre, which would be in any way prejudice or militate against the Pakistan demand, will not be acceptable to us, as the thin end of the wedge, as it is sought by Hindu India under the term of the Provisional "National" Government of India.
4.   If the labour government wishes to prove its bonafides to give freedom to the peoples of this sub continent, they must face realities and facts as they are. First, the Hindus and the Mussulmans are two major nations living in this sub-continent, and there are Muslim Provinces and Hindu Provinces, and it is the high time that the British government apply their mind definitely to the division of India and the establishment of Pakistan and Hindustan , which means freedom for both, whereas an united India means slavery for mussulmans and complete domination of the imperialistic caste Hinduraj throughout this sub-continent, and this is what the Hindu Congress (http://www.nationalarchives.gov.uk/wp-content/uploads/2014/03/cab127-1361.jpg) seeks to attain by constant threats to all and sundry...


If we just go by the highlighted portion of above statements made by Md. Ali Jinnah, he had brandished the then Political Party in the helm of the affairs as "Hindu congress" and in no mincing words linked the INC with word like "Hindu Majority domination", "Hindu India". In view of the above fact, can INC claim to be secular party, if yes, why BJP should be called communal?
If one has to make up their mind about secular credential of INC ( Indian National Congress) after going through the letter and its annexure written by Md. Ali Jinnah to then British government, what will be your opinion on the subject. Kindly comment in comment box.
Disclaimer: It is just for academic purpose and not for any political purpose.

How to apply for enhanced Pension (EPS95) on EPFO web site: Pre 2014 retirees

                 Step wise guide A) Detailed steps. 1. Open EPFO pension application page using the link  EPFO Pension application The page ...