Dhaaraa370

Wednesday, 13 March 2019

Holi ke hullad:होली के हुल्लड़



Register to vote for general election  
https://eci.gov.in/voter/voter/



भाभी की ताले की चाभी गुमी है, 
देवर सब बौराए हुए हैं.
फाग की आग में कूद के, देखो,  
बूढवन भी झुलसाए हए हैं.

राहुल, प्रियंका, ममता, माया,
लालू और अखिलेश को छोडो,
नीरव, मेहुल, और विजय भी 
२३ पे नजरें टिकाए हुए हैं.

दिव्य दृष्टि से देख के संजय, 
अरबिंद को समझाए रहे हैं.
आत्ममुग्ध, हे बौने सम्हल जा, 
मोदी जी लंका जलाए हुए हैं.

हे अभिनंदन, भारत नंदन, 
जबसे हुए हैं तेरे दर्शन;.
हिना रब्बानी भी हुई दीवानी, 
होली में आस लगाये हुए हैं.

No comments:

Post a Comment

  नवादा विधान सभा में किसानों की आय दोगुनी करने की रणनीति एक स्थायी कृषि विकास योजना नवादा की कृषि को विविधीकरण , तकनीक अपनाने ,...